UPSC : संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएसी ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
बता दें कि जारी रिजल्ट के अनुसार ,इस परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग में रोहित धोंडगे ने परीक्षा में टॉप किया है, जबकि हर्षित पांडे और लक्ष्मीकांत क्रमशः परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। डी मदनकुमार चौथे और अमन प्रताप सिंह पांचवें पोजिशीन पर रहे हैं। वहीं भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 251 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- यूपीएससी सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा का फाइनल परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध ईएसई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक लिंक खुलकर आ जाएगा।
- इस पीडीएफ में उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे, जिसमे कैंडिडेट्स आपने रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।