. भाई दूज के दिन बहनें भाई को अपने घर बुलाएं या शाम को उनके घर जाकर उन्हें भोजन कराएं और तिलक लगाएं.
भाई दूज के दिन बहनें भाई को पान भेंट करें. मान्यता है कि ऐसा करने से बहनों का सौभाग्य अखंड रहता है.
भाई दूज के दिन बहनें यमराज के नाम से चौमुखी दीपक जलाकर घर के बाहर रखें.
भाई दूज के दिन भाई-बहन यमुना नदी में स्नान करें.
भाई दूज के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को खाना खिलाएं.
भाई दूज के दिन तिलक करते समय बहनें “गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े” ऐसा कहें.
भाई दूज के दिन तिलक की थाली में सफ़ेद चावल, सुपारी, चांदी का सिक्का रखें.
भाई दूज के दिन भाई को नारियल, गरी, मिसरी, काला चना, पान और सुपारी दें.