प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) की शुरुआत कर दी है। अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड सौंपें।
वहीं मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) दिल्ली में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम ने कई बड़े एलान किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान योजना’ के अंतर्गत लाया जाएगा। आज धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी।
यह दीपावली ऐतिहासिक है
वहीं पीएम ने अपने संबोधन में अयोध्या धाम की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बहुत दीपावली देखी है, लेकिन यह दीपावली ऐतिहासिक है। 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है, जब अयोध्या में रामलला के जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में भी हजारों दीप जलाए जाएंगे। अद्भुत उत्सव होगा। यह ऐसी दीपावली होगी, जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं। इस बार यह प्रतीक्षा 14 वर्ष बाद नहीं, बल्कि 500 वर्ष बाद पूरी हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि धनतेरस के दिन सौभाग्य व स्वास्थ्य का यह उत्सव सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के जीवन-दर्शन का प्रतीक है। ऋषियों ने कहा है कि आरोग्यम परमं भाग्यं यानी आरोग्य ही परम भाग्य व परमधन है। हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है।
Augmenting the healthcare infrastructure is our priority. Initiatives relating to the sector launched today will make top-quality and affordable facilities available to the citizens.https://t.co/eqbS0KJjE2
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2024