रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में शैक्षणिक सत्र जुलाई 2024 में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड प्रोगाम्स तथा ऑनलाइन मोड प्रोगाम्स में एडमिशन के लिए आवदेन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है।
सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड प्रोग्राम्स तथा ऑनलाइन मोड प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए 3000 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ अभ्यर्थी अब 15 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स 4000 विलम्ब शुल्क के साथ 15 नवंबर तक एडमिशन ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।