नवरात्री के बाद बोई गयी ज्वारों का क्या करें ? जानें

नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ जौ और ज्वार बोने की परंपरा है.जौ और ज्वार बोने की प्रक्रिया को समृद्धि और शुभता का संकेत माना जाता है

ऐसे में एक सवाल आता है कि  नवरात्री के बाद इन ज्वारों का क्या करें ? आइए जानते हैं

 नवरात्रि पूजन खत्म होने के बाद ज्वारों को मिट्टी के बर्तन से बाहर निकालें. 

जिसके बाद कुछ ज्वारों को पूजा स्थल पर रखें.

कुछ ज्वारों को घर की तिजोरी या उस अलमारी में रखें जहां पैसे रखे जाते हैं

एक या दो ज्वारों को अपने पर्स में रखें.

बचे हुए ज्वारों को किसी नदी में प्रवाहित कर दें.