रोहतक। रोहतक में लगातार पशु तस्कर गिरफ्तार किये जा रहे हैं। एक माह में पुलिस ने दो बार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले गौ रक्षकों ने मदीना टोल से गौवंश से भरी गाडी को छुड़वाया था तो कल रात टिटौली गांव में खिड़वाली रोड पर पुलिस ने दबिश देकर एक पिकअप से चार झोटे बरामद किए हैं, जो ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में छह युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, जिसमें चार राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि एक हिसार व एक रोहतक के टिटौली गांव से है।
रात को सूचना मिली कि खिड़वाली गांव की तरफ से एक पिकअप आएगी, जिसके अंदर चार झोटे भरे हुए हैं। पुलिस ने गांव टिटौली में पशु अस्पताल के सामने नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। खिड़वाली की तरफ से आई पिकअप को रुकवाया तो उसमें चार झोटे भरे मिले। पूछने पर चालक ने हिसार जिले के गांव सिंघवा निवासी अजीत के तौर पर परिचय दिया।
उसके साथ राजस्थान स्थित अजमेर निवासी भवरलाल व टिटौली निवासी प्रदीप भी बैठे थे। जबकि पिकअप में पीछे हरिराम निवासी गांव इन्दोली थाना अराई जिला अजमेर, राजस्थान व नारायण व राजेश निवासी गांव चौसला थाना अराई जिला अजमेर बैठे थे। जब आरोपियों से झोटे की खरीद के कागजात मांगे तो वे कोई जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
सदर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इन सभी आरोपियों को पशुओं से भरी पिकअप समेत टिटौली बस अड्डा के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा है। इन लोगों से पशुओं के संबंध में कागज मांगने के साथ ही पूछताछ की गई, लेकिन वह न तो पशुओं के कागज दिखा सके और न ही कोई संतोषजनक जबाव दे सके। इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।