Friday, November 15, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में 5 लाख 43 हजार पंजीकृत बेरोजगार, कई लोगों ने नौकरी...

हरियाणा में 5 लाख 43 हजार पंजीकृत बेरोजगार, कई लोगों ने नौकरी ना मिलने के कारण की आत्महत्या

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि प्रदेश के 22 जिलों के रोजगार कार्यालय में 5 लाख 43 हजार 874 बेरोजगार युवक पंजीकृत हैं। बीते 8 सालों में 2015-2022 में करीब 1.69 लाख युवाओं ने प्रतिवर्ष रोजगार कार्यालय में अपनी योग्यता के अनुसार पंजीकरण करवाया है। सीएम ने बताया कि सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कदम उठा रही है।

97,751 बेरोजगार लोगों को नौकरियां दी गई

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि  हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से एक अप्रैल 2015 तक 4595 और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 2014-2023 तक 97,751 लोगों को नौकरियां दी गई हैं। आवेदकों की रोजगार क्षमता और कुशलता बढ़ाने के लिए युवाओं को हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों जैसे विभिन्न संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षित करने की उचित व्यवस्था की गई है।

हरियाणा में इतने शिक्षित बेरोजगार 

प्रदेश के रोजगार कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 31 जुलाई 2023 तक 1,03,265 स्नातक बेरोजगार, 29,988 स्नातकोत्तर और 25,033 पेशेवर डिग्री धारक शामिल हैं। विधायक कुंडू ने यह भी पूछा था कि राज्य में इन सालों के दौरान कितने लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्याएं की हैं। सीएम ने बताया कि बेरोजगारी के कारण 12 लोगों ने आत्महत्या कर ली।

सरकार कृषि, निनिर्माण उद्योग, सेवा उद्यम, रियल एस्टेट, स्टार्टअप आदि में रोजगार का अवसर पैदा करने के लिए  कई कदम उठा रही है।

31 जुलाई तक जिलेवार पंजीकृत आवदेक

जिला
पंजीकृत आवेदक
जींद
52,089
कैथल
47,593
हिसार
46,453
करनाल
42,446
रोहतक
39,786
भिवानी
34,101
यमुनानगर
34,642
सोनीपत
28,154
कुरुक्षेत्र
26,617
नारनौल
23,433
सिरसा
22,726
अंबाला
22,577
फतेहाबाद
22,365
पानीपत
20,604
झज्जर
19,013
चरखी दादरी
12,993
पलवल
12,518
नूंह (मेवात)
8,593
पंचकूला
7,565
फरीदाबाद
4,696
गुरुग्राम 4,548
कुल
5,43,874

ये भी पढ़ें- हरियाणा शहरी विकास योजना को लेकर सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular