Friday, March 29, 2024
Homeबिहार12th Standard Boy Faints:  पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में लड़कियों को...

12th Standard Boy Faints:  पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में लड़कियों को देखकर छात्र हुआ बेहोश

12th Standard Boy Faints: बिहार में 1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। नालंदा के परीक्षा केंद्र से एक के बाद अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। परीक्षा के दौरान एक छात्र अचानक से बेहोश (12th Standard Boy Faints) हो गया। परीक्षा केंद्र में जाते ही छात्र बेहोश हो गया। छात्र के बेहोश होने की वजह यह थी उसने  सेंटर में ज्यादा संख्या में लड़कियों को देख लिया।

इतनी लड़कियों में खुद को अकेला देख छात्र हुआ बेहोश (12th Standard Boy Faints)

एग्जाम सेंटर में 500 लड़कियों में खुद को अकेला देख छात्र मणिशंकर बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अल्लामा इकबाल कॉलेज का सेंटर बिहार शरीफ के ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल में पड़ा था। जब मनीष परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा देने पहुंचा तो वहां पर मौजूद भारी संख्या में लड़कियों को देख कर बेहोश हो गया। बेहोश होने की वजह यह थी कि केंद्र पर वह सिर्फ अकेला लड़का था बाकी परीक्षा हॉल में सिर्फ लड़कियां ही थी। छात्र के परिजनों ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में लड़कियां उसके बीच में सिर्फ एक लड़का आखिर कैसे सेंटर में कैसे और क्यों दिया गया। ऐसे में छात्र का नर्वस होना स्वाभाविक है।

https://twitter.com/kumarprakash4u/status/1620725291017707520?s=20&t=5whcbzZuav34wxqQPkTw6g

दूसरे सेंटर पर हुआ हंगामा 

नालंदा (Nalanda news ) के बिहार शरीफ के केएसटी कॉलेज में देरी से पहुंचने वाले छात्रों को केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसके बाद परीक्षार्थी ने मिलकर जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थी इतने उग्र हो गए कि उन्होंने मारपीट और पथराव करना शुरु कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी नूरसराय, सोहसराय थाना समेत अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया। केंद्र में प्रवेश पर रोक लगाने से परीक्षार्थी और उनके अभिभावक आक्रोशित हो गए। उन्होंने कॉलेज के गेट पर पथराव करना शुरु कर दिया। हंगामा करने के बावजूद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया। उसके बाद विरोध कर रहे तमाम परीक्षार्थी घर वापस आ गए।  पुलिस को देख कुछ परीक्षार्थी तो पहले ही पथराव और मारपीट कर फरार हो गए थे।

Holi 2023: जानिए होली की सही तारीख और होलिका दहन की मुहूर्त

https://garimatimes.in/holi-2023-know-the-exact-date-of-holi-and-the-auspicious-time-of-burning/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular