Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 100 वर्ष पुराना श्री पंचायती गोपाल मंदिर धंसा, सीवरेज लीकेज...

रोहतक में 100 वर्ष पुराना श्री पंचायती गोपाल मंदिर धंसा, सीवरेज लीकेज की वजह से बना 15 फ़ीट का गड्ढा

रोहतक। रोहतक के पुराने शहर के परस मोहल्ले में 100 साल से ज्यादा पुराने श्री पंचायती गोपाल मंदिर में सुबह 5 बजे कपाट खोलते ही हड़कंप मच गया। मंदिर के पुजारी को मंदिर के मुख्य द्वार के साथ ही फर्श 15 फीट तक नीचे धंसा मिला। बाहर सीढ़ियों के नीचे से लेकर अंदर फर्श तक गहरी सुरंग नजर आई। पहले तो उन्हें लगा कि किसी ने मंदिर में चोरी के इरादे से सुरंग बना दी है। पुजारी ने तुरंत मंदिर के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

मंदिर के पुजारी पंडित दिनेश भारद्वाज ने बताया कि सुबह जैसे ही मंदिर के पट खोले तो उनके होश उड़ गए। मंदिर का मुख्य द्वार पर 15 फ़ीट गहरा गड्ढा बना हुआ था। मैं गिरते-गिरते ही बचा। संभलते हुए तुरंत बाहर आया, ऐसा लग रहा था कि मंदिर में सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास हुआ है। लेकिन मंदिर में सब सामान ठीक मिला तो चोरी का अंदेशा खत्म हो गया।

मंदिर के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। फिर सभी पदाधिकारियों ने एकत्र होने के बाद जांच की तो पता चला कि मंदिर के बाहर सीवरेज के कारण इस तरह का गड्ढा बना है। सीवरेज के मेनहोल की चार-दीवारी ना होने के कारण सारा पानी रिसकर मंदिर के नीचे आ गया। इसी से इस तरह का गड्ढा बनने का अंदेशा है। हालातों को जांचा तो कंफर्म हुआ कि मंदिर के बाहर बने सीवरेज के पानी से ही मंदिर के नीचे जमीन धंस गई है। इसी के चलते 15 फीट तक गहरा गड्ढा बन गया है।

आपको बता दें सीवरेज लीकेज की वजह से पहले भी इस मंदिर का शिवलिंग का एरिया भी धंस चुका है। वहां पर पहले दो ट्रॉली तक मिट्टी भी डाली गई थी। इस मामले में नगर निगम को सूचना भी दी गई, लेकिन शाम तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। हालांकि सुबह सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल ने जानकारी लेने के लिए अपनी टीम भी भेजी। वहीं अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मौके पर मंदिर के उपप्रधान विजय कुमार वर्मा, राकेश सिंगला, वीना वर्मा और उषा शर्मा ने भी आपत्ति जताई कि सीवरेज के कारण यह नुकसान हुआ है।

श्री पंचायती गोपाल मंदिर उपप्रधान विजय कुमार वर्मा ने कहा कि सुबह पुजारी ने ही सूचना दी कि मंदिर के फर्श में अचानक गहरा गड्ढा हो गया है। सीवरेज के मेनहोल के कारण यह नुकसान हुआ है। सीवरेज के कारण अब मंदिर में दरारें आ गई हैं। यह 100 साल पुराना मंदिर है। इससे पहले शिवलिंग भी नीचे धंस चुका है। वहां भी शिवलिंग के नीचे दो ट्रॉली मिट्टी भी डलवाई गई है। इसके कारण पूरे मंदिर में ही दरारें भी आ चुकी हैं। नगर निगम में इसकी सूचना दी गई है। रात तक कोई टीम नहीं आई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular